टिहरी, जून 18 -- भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में आईआईटी रूड़की के सहयोग से टीएचडीसी-आईएचईटी में जल ऊर्जा मित्र कौशल विकास कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के तहत पालीटेक्नीक और आईटीआई उत्तीर्ण 30 युवाओं को तीन माह का निशुल्क जल ऊर्जा मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। कि प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को प्लेसमेट में भी मुहैया कराया जाएगा। बुधवार को टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भागीरथीपुरम में आयोजित तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जिसको ध्यान में रखकर कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा बेहतर प्रशिक्षण लेकर ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी ...