अररिया, फरवरी 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले में पहली बार हो रहे वसंत पंचती महोत्सव को लेकर बुधवार को छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व आम लोगों में गजब का उत्साह दिखा। जीवंत रंगोली व आकर्षक पैंटिंग्स के जरिये जिले की इन होनहार बच्चियों ने असीम सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया। पहले संकूल, फिर प्रखंड स्तर से चयनित ये बच्चियां बुधवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने टाउन हॉल पहुंची थी। ग्रामीण क्षेत्र की चयनित इन बच्चियों ने 'ग्रीन अररिया क्लीन अररिया यानी स्वच्छता, 'हमारी सांस्कृतिक विरासत व 'हमारा विकसित भारत विषय पर न केवल मनभावक कलाकृतियों बनाई बल्कि इन कलाकृतियों के माध्यम से सृजनशील दूरदर्शी सोच के साथ बेहतर व सशक्त भारत के साथ स्वच्छ अररिया बनाने एवं सांस्कृतिक विरासत बचाने का संदेश भी दिया। इन बच्चियों ने किया बेहतर प...