रुद्रपुर, मई 26 -- सितारगंज, संवाददाता। ग्रीनवुड सीनियर सेकंडरी स्कूल सितारगंज में कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता विद्यालय के पूर्व छात्र एवं आईआईटी दिल्ली से शिक्षा प्राप्त राहुल मिश्रा ने छात्रों को कॅरियर संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने राहुल मिश्रा का परिचय, उनकी शिक्षा, छात्र जीवन में उनका प्रदर्शन आदि बातों को बताकर की। राहुल ने छात्रों को समय प्रबंधन, स्कूल की पढ़ाई के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर तालमेल बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए समय सारिणी अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है। बच्चों को उसका सख्ती से पालन करना चाहिए। छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के राहुल ने जवाब भी दिए। प्रधानाचार्य डा. पु...