रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- सितारगंज, संवाददाता। ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार की अपराह्न आयोजित बाल मेले में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल कुमार जिंदल, पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, कोतवाल सुन्दरम शर्मा ने किया गया। मेले में विभिन्न राज्यों के लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने बाल मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल्स एवं गेम्स के स्टाल्स लगाये थे। इसके अलावा रिंग गेम, वाटर गेम, विडियो गेम, व्हील ऑफ़ फार्च्यून, खुल जा सिम सिम, लकी सेवन, तंबोला आदि गेम्स को भी स्कूल के बच्चों और अभिभावकों द्वारा काफी पसंद किया गया। वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा एक पुस्तक मेला लगाया गया। समापन लक्की ड्रा के साथ किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल पियूष सतवाल ने जीत...