लातेहार, नवम्बर 29 -- चंदवा प्रतिनिधि। ग्रीनफील्ड एकेडमी में शनिवार को आयोजित नवाचार और कला का अनूठा संगम बनकर उभरा। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला और क्राफ्ट से जुड़े सैकड़ों आकर्षक मॉडलों और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विद्यालय परिसर को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुनि रणधीर कुमार, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, पंसस नीलम देवी, सुरेन्द्र वैद्य, राजेश चंद्र पांडेय और आदर्श रवि राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए कार्यशील विज्ञान मॉडल, सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट और हस्तनिर्मित क्राफ्ट आइटम ने अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया। अभिभावकों और अतिथियों ने इसकी भरपूर सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...