पूर्णिया, फरवरी 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीएसई केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत स्ट्रेस मैनेजमेंट टापिक पर एक दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन के रूप जीडी गोयनका भागलपुर की प्राचार्या सिप्रा सिंह और बाल भारती वि‌द्यालय नौगछिया के प्राचार्य नवनीत सिंह थे। विभिन्न वि‌द्यालयों से आए लगभग साठ शिक्षकों के बीच रिसोर्स पर्सन ने स्ट्रेस को दूर करने की बात पर अपने बहुमूल्य विचारों को संप्रेषित किया। आज के समय में शिक्षक के साथ वि‌द्यार्थियों के जीवन में भी तनाव महसूस किया जाता है। अतः यह आवश्यक हम पहले तनाव से मुक्त हो जाएँ और फिर अपना शिक्षक दायित्व को निभाने का प्रयास करें। दीप प्रज्वलन के समय विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीतु प्रियदर्शी और विद्यालय के डा...