बलिया, अगस्त 1 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में गायघाट डाक बंगला के पास बीते 28 जून को डम्पर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। इनके परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए के मुआवजे का चेक गुरुवार को दिया गया। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में चेक दिया गया। थाना क्षेत्र गायघाट निवासी 30 वर्षीय गोपाल राजभर तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी 30 वर्षीय रवि राजभर और 45 वर्षीय अशोक राजभर एक ही बाइक से बलिया की ओर जा रहे थे। गायघाट डाकबंगला के पास बाइक में तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने 15 जुलाई को इस मामले में कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम से मिलकर मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की। ग्रीनफील्ड का का...