बलिया, जून 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले से होते हुए गाजीपुर से माझी तक बन रहे ग्रीनफील्ड के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित करने की कवायद शुरू हुई है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपायुक्त उद्योग और उद्यमियों से जिले में किन-किन स्थानों पर औद्योगिक अस्थान विकसित किया जा सकता है, इसके संबंध में सुझाव प्राप्त करते हुए एसडीएम से समन्वय कर भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करें। डीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की। उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग से कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक आवेदन कराएं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से कहा कि माटीकला के व्यवसाय स...