फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेवर हवाईअड्डे तक आवाजाही के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के आस-पास के एरिया में नौ हजार एकड़ में नई आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन) बनाई जाएगी। इस आईएमटी के लिए फरीदाबाद और पलवल जिले के यमुना के आस-पास बसे नौ गांवों के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। एचएसआईआईडीसी(हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन) ने सोमवार को नई आईएमटी बनाने के लिए जमीन खरीद के लिए सूचना सार्वजनिक की थी। जमीन देने के इच्छुक किसान ebhoomi.jamabandi.nic.in, e-Bhoomi portal पर अपनी जमीन को बेचने की पेशकश दर्ज करवा सकते हैं। एचएसआईआईडीसी विभाग छांयसा, मोहियापुर, मोहना,बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापर, और सोलड़ा गांव की नौ हजार एकड़ जमीन खरीदेगा। खास बात यह है कि सरकार आईएमटी बसाने के ल...