फरीदाबाद। केशव भारद्वाज, जुलाई 4 -- ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए के दोनों ओर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए 12 हजार पौधे एक्सप्रेसवे के दोनों ओर लगाए जाएंगे। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 8 जुलाई से ग्रीन कॉरिडोर की शुरुआत करने जा रहे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) प्रबंधन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। एनएचएआई प्रबंधन सेक्टर-65 के सामने डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बना रहा है। इस एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से आवाजाही के लिए बनाया जा रहा है। फिलहाल इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यूपी और हरियाणा की सीमा में 47 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। इस साल के अंत तक एनएचएआई प्रबंधन इस एक्सप्रेसवे का 70 प्रतिशत तक काम पूरा कर लेगा। अगले वर्ष तक इसका निर्माण कार...