आरा, दिसम्बर 20 -- -मुआवजा भुगतान बगैर निर्माण कार्य किया जायेगा ठप तरारी, संवाद सूत्र। भोजपुर के तरारी प्रखंड के बड़कागांव में प्रस्तावित पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 119 ए का सीमांकन शनिवार को लेवलर मशीन से करने के दौरान किसानों ने रोक दिया। बड़कागांव निवासी रैयत विनोद सिंह, अर्जुन सिंह, अजय सिंह सहित कई किसान मौके पर पहुंचे और कार्य रोक दिया। किसानों ने बताया कि प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए चिह्नित खेतों के अधिग्रहण में भूअर्जन विभाग की ओर से मुआवजा राशि काफी कम आंकी गई है। रोड में जमीन जाने से कई किसानों के परिजनों का निवाला छीन जाएगा। गांव के किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिए जो नोटिस तामिला कराई गई है, उसमें जमीन के बदले काफी कम मुआवजा राशि अंकित की गई है। यह स्थानीय किसानों को कतई कबूल नहीं है। मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए किसान...