फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-65 से जेवर हवाई अड्डे के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में कट का काम शुरू हो गया है। कट के निर्माण के लिए पहले यहां वीयूपी (व्हीकल अंडरपास) बनाया जाएगा। ग्रीनफील्ड एक्सपे्रसवे पर मोहना गांव में कट देने के लिए एनएचएआई द्वारा मोहना-हीरापुर रोड पर केजीपी एक्सप्रेसवे के अंडरपास के साथ केजीपी एक्स्प्रेसवे की एक लेन के बराबर एक अंडरपास बनाया जाएगा। इस अंडरपास के निर्माण कार्य के लिए एनएचएआई द्वारा सर्विस सड़क बनाई गई है। अंडरपास का निर्माण कार्य जब रफ्तार पकड़ेगा तो वाहनों को इस सर्विस रोड पर चलाया जाएगा। एनएचएआई प्रबंधन ने भी इस कट को बनाने के लिए कुल बजट की 20 प्रतिशत राशि अग्रिम रूप से दे दी है, ताकि इस एक्सप्रेसवे का काम तेजी से हो सके। एक्सप्रेस पर मोहना कट के अ...