मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नया ग्रीनफिल्ड टाउनशिप विकसित करने के लिए शहर से सटे कांटी के पानापुर हवेली सहित तीन जगहों पर प्रशासन की नजर है। इनमें पटना-मुजफ्फरपुर रोड पर कुढ़नी के अलावा मुशहरी व मड़वन भी शामिल हैं। राज्य कैबिनेट से मुजफ्फरपुर व अन्य शहरों में सेटेलाइट टाउनशिप और ग्रीनफील्ड टाउनशिप विकसित करने की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब इसके जल्द क्रियान्वयन की तैयारी हो रही है। जानकारों के मुताबिक पानापुर हवेली इलाका ज्यादा उपयुक्त लग रहा है। इसको देखते हुए पिछले साल नवंबर में नगर आयुक्त ने एसडीओ (पश्चिमी) व अन्य अधिकारियों संग पानापुर हवेली का दौरा किया था। इस दौरान ग्रीनफील्ड टाउनशिप को चिन्हित 472 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन व चौहद्दी के साथ ही एनएच, एसएच, ब्रांच रोड, रेलवे स्टेशन की दूरी आदि की पड़ताल की थी।...