अलीगढ़, जून 2 -- सात पदों के लिए पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए फोटो.. अलीगढ़। चर्चाओं में रही ग्रीन पार्क रेजिडेंशियल अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी की नई समिति के चुनाव के लिए सभी पदों पर एक-एक आवेदन ही आया। सोसाइटी एवं चिट्स आगरा द्वारा अधिकृत पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार यादव पीसीएस एडीएमजे के निरीक्षण के बाद पाया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए 3 जून को होने वाली चुनावी प्रक्रिया की जरूरत नहीं। इसके चलते प्रत्याशियों को संबंधित पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित गुप्ता , सचिव ने किया। चुनाव अधिकारी पीके माथुर, यतेंद वार्ष्णेय, विनय कुमार शर्मा की देखरेख में हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में डॉ. राजेश कुमार पालीवाल संरक्षक, हरेंद्र कुमार वार्ष्णेय अध्यक्ष, पुनीत कुमार वार्ष्णेय उपाध्यक्ष, डॉ. अमित कुमार गुप्ता सचिव, ...