कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। उप्र दिवस-2026 पर खेल निदेशालय ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार को तीन दिवसीय जनपदीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अंकित राजपूत ने खेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविंद सोलंकी, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल भी मौजूद रहे। पहले मैच में ग्रीनपार्क येलो ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाए। इसमें साधांशु कुमार ने 61 रन और अक्षित यदुवंशी ने 27 रन बनाए। जवाब में ग्रीनपार्क रेड की पूरी टीम 12 ओवर में पांच विकेट पर 68 रन ही बना सकी। ग्रीनपार्क यलो ने मुकाबला 51 रन से जीत लिया। दूसरे मैच में डीसीए इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते ...