कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। बीसीसीआई की सबसे बड़ी घरेलू श्रृंखला रणजी ट्रॉफी की शुरुआत कल 15 अक्तूबर से हो रही है। 15 से उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले मेजबान उप्र और मेहमान आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में नेट्स पर अभ्यास किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास सत्र के पहले दिन आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाड़ी पिच से स्पिनर और तेज गेंदबाजों को मिलने वाली मदद को खोजते नजर आए। वहीं, उप्र टीम के खिलाड़ी नेट्स पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बाद क्षेत्ररक्षण और कैचिंग में प्रैक्टिस करते दिखे। सोमवार दोपहर एक बजे मेहमान टीम आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज अश्विन, करन, श्रीकर भरत और सौरभ कुमार ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वहीं, उप्र ...