कानपुर, जून 19 -- कानपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले समारोह में आठ हजार लोग एक साथ योग करेंगे। योग अभ्यास 45 मिनट तक चलेगा। इस बार का योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम पर होगा। सरसैय्या घाट स्थित सभागार में 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह के लिए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा हुई। डीएम ने कहा कि ग्रीनपार्क में योग करने वाले सुबह 5:30 बजे आएंगे। प्रातः 6 बजे मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथियों का आगमन होगा। योग प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रातः 7 से 7:45 बजे तक अभ्यास किया जाएगा। ग्रीनपार्क स्टेडियम और आसपास अपर नगर आयुक्त सफाई कराए। पेयजल व्यवस्था के लिए पानी का टैंकर लगवाया जाए। स्टेडियम में एंबुलेंस और मेडिकल कैंप को लगाया जाए। प्रवेश के लिए साइनेज लगेंगे। ग्रीनपार्क स्टेडियम में...