आगरा, अगस्त 10 -- जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में मलपुरा स्थित एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हुई यूपी स्टेट अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। तीसरे दिन ग्रीको रोमन वर्ग में पुरुष पहलवानों ने मैट पर जीत के लिए दांव-पेच दिखाए। आगरा के प्रांशु ने 60 किग्रा भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। तीसरे दिन एमएलसी विजय शिवहरे के साथ यूपी कुश्ती संघ के सचिव सुरेश उपाध्याय, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, संरक्षक राजकुमार चाहर, उपाध्यक्ष देवेंद्र चाहर, सचिव नेत्रपाल चाहर व अभिनव मौर्य ने मुकाबलों का शुभारंभ कराया। ग्रीको रोमन में 10 वजन वर्गों में 200 से अधिक युवा पहलवानों ने हिस्सा लिया। 55 किग्रा भारवर्ग में गोरखपुर के विजय, 60 किग्रा भारवर्ग में आगरा के प्रांशु, 63 किग्रा भारवर्ग में नंदिनी नगर के विवेक,...