अंबेडकर नगर, अगस्त 2 -- अम्बेडकरनगर। जूनियर बालक वर्ग गिरी को रोमन कुश्ती 45 किलोग्राम भार में बाराबंकी के सत्यम सिंह, 48 किलोग्राम भार में बाराबंकी के मोहम्मद अर्श, 51 किलोग्राम भार में अंबेडकर नगर के अहद अहमद बेग, 55 किलोग्राम भार में सिद्धीक बेग अंबेडकर नगर विजेता रहे। 60 किलोग्राम भार में हिमांशु भारती, पैसा किलोग्राम में विपिन और 71 किलोग्राम में सलाहुद्दीन बाराबंकी विजेता हुए। सीनियर ग्रीको रोमन बालक वर्ग की 55 किलोग्राम भार की कुश्ती में अंबेडकर नगर के मोहम्मद फरहान, 63 किलोग्राम में अंबेडकर नगर के सलीम बेग, 60 किलोग्राम में बाराबंकी के अरमान और 63 किलोग्राम में विनय विजेता रहे। 72 किलोग्राम में अंबेडकर नगर के सलीम अहमद और 77 किलोग्राम में बाराबंकी के अमन वर्मा विजेता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...