गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, रूद्र प्रताप सिंह। गोरखपुर एक बार फिर राष्ट्रीय खेलों का केंद्र बनने जा रहा है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2025-26 के तहत इस बार ओलंपिक शैली की ग्रीको-रोमन प्रतियोगिता की मेजबानी गोरखपुर को मिली है। यह मुकाबले 30 नवंबर से चार दिसंबर तक वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह को इस आयोजन का सफलतापूर्वक कराने के लिए सचिव बनाया गया है। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के सैकड़ों स्कूली पहलवान हिस्सा लेंगे। आयोजन के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तमंडल (जेडी) सतीश सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों के ठहराव, भोजन, चिकित्...