हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर पोखरा मोहल्ला में सेवानिवृत शिक्षक के घर खिड़की का ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 23 लाख रुपए का सोने चांदी के जेवर, नकद रुपए, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी सेवानिवृत्त शिक्षक अंबेडकर नगर निवासी वीर चंद्र सिंह के पुत्र गुलजारी प्रसाद सिंह ने नगर थाने की पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है। घटना के संबंध में सेवानिवृत शिक्षक गुलजारी प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार की रात में सभी परिवार खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब नींद खुली तो बगल के कमरे में खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी कर लिया गया है। घर के अलमीरा में रखे गए सोने के जेवर करीब 200 ग्राम, कीमत करीब 20 लख रुपए बताया गया। जिसमें 12 पी...