लखीमपुरखीरी, मई 19 -- लखीमपुर। शहर में चोरों ने शनिवार की रात एक दुकान पर धावा बोल दिया। चोर ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हो गए। दुकान से तीन लाख रुपये की नकदी उठा ले गए। चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर सबूत मिटाने का भी प्रयास किया। सुबह दुकान मालिक को चोरी की सूचना मिली तो पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर की सबसे व्यस्त रोड पर विकास भवन के पास न्यू गोस्वामी जनरल स्टोर है। दुकान मालिक अंकुर गोस्वामी का आइस्क्रीम का बड़ा कारोबार है। शनिवार की रात चोर दुकान के पीछे अंदर दाखिल हुए। चोरों ने कटर के जरिए खिड़की में ग्रिल को काटा और अंदर घुसे। चोर कई घंटे दुकान में रहे। चोरों ने दुकान के अंदर रखे गुल्लक से करीब तीन लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये। सुबह चोरी होने की बात पता चली। सूचना पर कोतवाली पुलिस म...