मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तापमान बढ़ने के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। कई इलाकों में बिजली कटौती का असर पेयजल की आपूर्ति पर भी पड़ा। कटौती का प्रभाव शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में अधिक रहा। खासकर औराई, कटरा, बंदरा, सकरा के अलावा कांटी और मोतीपुर इलाके में स्थिति ज्यादा खराब रही। जबकि अधिकारी फुल लोड बिजली मिलने का दावा करते रहे। औराई के हलीमपुर गांव के छोटे राय, असीम चटर्जी और शंकर साह के अलावा नया गांव से सुजीत राय, मोहन यादव व नेक कुमार चौधरी ने कहा कि पहले से ही लोड शेडिंग के नाम पर शाम में तीन से चार घंटे लगातार बिजली गुल रहती है। इसके अलावा किसी अन्य तकनीकी खामियों के कारण भी दो से तीन घंटे तक बिजली का गायब रहना आम बात है। बुधवार को सुबह 10 बजे गायब हुई ...