सीवान, मई 26 -- सीवान। जिले के पचरुखी, रिसौरा व सिसवां पावर सब स्टेशन को सोमवार की सुबह एक घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान मेंटनेंस का कार्य होगा। इस संबंध में सीवान ग्रिड से सहायक कार्यपालक अभियंता शशांक भूषण ने बताया कि मेंटनेंस कार्य को लेकर सोमवार की सुबह आठ बजे से नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि पचरुखी, रिसौरा व सिसवा पावर सब स्टेशन को जाने वाले 33/11 केवी लाइन में मेंटनेंस कार्य होगा। उन्होंने बिजली कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए यह कार्य आवश्यक था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...