गढ़वा, जुलाई 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। रमना प्रखंड अंतर्गत भागोडीह पावर ग्रिड में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण हुए ब्लास्ट हो गया। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे जिला अंतर्गत करीब आधी आबादी करीब एक दर्जन प्रखंडों के लोग रातभर अंधेरे में रहे। उसके बाद करीब 24 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। सूचना पर बिजली विभाग की टीम ग्रिड पहुंचकर गड़बड़ी को ठीक करने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तब बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी। घटना के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि संचरण लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण ग्रिड से निकलने वाली सभी हाई वोल्टेज तारों में ब्लास्ट हो गया। उक्त कारण तार टूटकर जमीन पर गिए गए। उससे ग्रिड के अंदर की मुख्य सप्लाई लाइन पैनल पूरी तरह जल गई। उसके चलते 18 सब-स्टेशनों से जुड़े 12 प्रखंड...