हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि आगामी गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ग्रिड से लेकर पावर सब स्टेशनों में मेंटेनेंस कार्य जारी है। रविवार को स्थानीय दिग्घी स्थित 132-33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र में विंटर मेंटेनेंस कार्य हुआ। मेंटेनेंस कार्य अपराह्न 12.30 बजे से लेकर 3.45 बजे तक ग्रिड के पुराने आइसोलेटर्स का मरम्मति कार्य हुआ। मेंटेनेंस को लेकर हाजीपुर शहरी क्षेत्र के कोनहारा-33 केवी, पासवान चौक, दिग्घी एवं रेलवे, हरवंशपुर-33 केवी फीडर में विद्युत की उपलब्धता बाधित रही जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गुल रही बिजली। इसी तरह ग्रिड से जुड़े बिदुपुर, पकौली, सराय एवं राजापाकर-33 केवी फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से बिदुपुर, पकौली, सराय, भगवानपुर रतनपुरा पावर सब स्टेशनों से जुड़े ग्रामीण इलाक...