गोपालगंज, जुलाई 4 -- सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शहर में चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति मरम्मत के बाद निर्बाध और बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति का कंपनी का दावा गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। शहर के अरार मोड़ स्थित पावर ग्रिड के पैनल में मरम्मत कार्य के कारण शनिवार को गोपालगंज शहर की बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। इस दौरान कई प्रमुख मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि से पहले आवश्यक विद्युत संबंधित कार्य पूरे कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक गोपालगंज-हजियापुर मोड़ 33 हजार केवीए लाइन बंद रहेगी। इस दौरान हजियापुर, पोस्टऑफिस चौक, बंजारी मोड़, जादोपुर रोड, थ...