पटना, अगस्त 27 -- राज्य के 15 ग्रिड सब-स्टेशनों में बिजली जमा करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। बुधवार को बिजली कंपनी ने 125 मेगावाट और 500 मेगावाट आवर बैट्री इनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के लिए विभिन्न कंपनियों से समझौता किया गया। यह परियोजना बिहार राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के 15 ग्रिड उपकेंद्रों में लागू होगी। जमा बिजली पीक आवर में चार घंटे आपूर्ति होगी। समझौता के दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 125 मेगावाट/500 मेगावाट आवर बैट्री इनर्जी स्टोरेज सिस्टम परियोजना बिहार की ऊर्जा संरचना को नई दिशा देगी। यह न केवल बिजली आपूर्ति को और अधिक विश्वसनीय बनाएगी बल्कि अक्षय ऊर्जा के बेहतर उपयोग में भी सहायक होगी। राज्य सरकार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। क...