जमशेदपुर, जून 13 -- पटमदा: चांडिल के मानिकुई ग्रिड का जंपर जलने की वजह से गुरुवार को पटमदा क्षेत्र की डेढ़ लाख आबादी करीब 4 घंटे तक अंधेरे में रही। इस दौरान भीषण गर्मी से लोग बिना पंखे व कूलर के बिलबिलाए भी। बिना मौसम की खराबी या पूर्व सूचना के अचानक आपूर्ति बाधित होने से लोग समझ नहीं पा रहे थे कि रात को घरों के अंदर सोया जाए या बाहर। बिजली की आस में रात करीब साढ़े 9 बजे से लोग 1 बजे तक अधिकांश लोग अपने घर की छत या बाहर में ही गुजार दिया एवं जैसे ही बिजली आई तो लोग पंखे व कूलर के सहारे अपनी नींद पूरी किए। बताते हैं कि पटमदा, काटिन एवं बोड़ाम विद्युत सबस्टेशन में 33 केवी का लाइन मानिकुई ग्रिड से ही जुड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...