पटना, अगस्त 28 -- बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित बैठक में ग्रिड उपकेंद्रों पर हाइब्रिड स्विचगियर तकनीक अपनाने पर चर्चा हुई। हिटाची एबीबी के अधिकारियों द्वारा ग्रिड उपकेंद्रों के लिए हाइब्रिड स्विचगियर तकनीक पर प्रस्तुति दी गई। बताया गया कि यह आधुनिक तकनीक पारंपरिक एयर इंसुलेटेड स्विचगियर और आधुनिक गैस इन्सुलेटेड स्विचगियर की विशेषताओं का संयोजन है। यह सिस्टम पारंपरिक एआईएस की तुलना में कम जगह घेरता है तथा जीआईएस की अपेक्षा लागत में भी किफायती है। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिया कि जिन ग्रिड उपकेंद्रों में जगह की कमी है अथवा विस्तार कार्य प्रस्तावित है, वहां इस हाइब्रिड मॉडल को अपनाने की संभावना का परीक्षण किया जाए। इसके लिए प्रोजेक्ट तथा ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस की टीम क...