कोडरमा, सितम्बर 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सालूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-3 कबड्डी टूर्नामेंट में ग्रिजली स्कूल की अंडर-14 और अंडर-17 बालक व बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल और ज़िले का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड से 56 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया और ग्रिजली स्कूल ने चारों वर्गों में पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। अंडर-14 बालक टीम उपविजेता रही और रजत पदक जीता। इस टीम में देवांशु कुमार, निशांत कुमार, राज प्रजापति, शनि कुमार, मोहम्मद नेमतुल्लाह, आयुष राज बाबू भाई, सिद्धार्थ पांडेय, अयान गोपे, प्रिंस कुमार सिंह और रूपेश कुमार ने हिस्सा लिया। अंडर-17 बालक टीम ने भी उप विजेता का स्थान प्राप्त किया और रजत पदक हासिल किया। इस टीम में नवनीत आनंद, शिवांशु उपाध्याय, पवन कुमार, गोपाल नारायण,...