कोडरमा, दिसम्बर 2 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । ग्रिजली स्कूल के छात्र आयुष सिन्हा ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2025-26 में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय चरण में प्रवेश किया है। 19 और 23 नवंबर को आयोजित इस परीक्षा में आयुष ने अपनी वैज्ञानिक समझ, विषयगत पकड़ और विश्लेषण क्षमता के आधार पर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की। उनकी सफलता में विज्ञान शिक्षिका व मेंटर शालिनी सिन्हा के मार्गदर्शन प उनके अभिभावकों के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या अंजना कुमारी, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, बीडी नस्कर आदि ने आयुष व उनके मेंटर शुकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...