कोडरमा, जनवरी 24 -- चंदवारा। तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय में शुक्रवार को मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धाभाव और भक्ति-भावना के साथ संपन्न हुई। पूजा समारोह में विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी, शिक्षकगण-संजीव कुमार जायसवाल, रवि दत्त पांडेय, अनुपमा पाठक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीईओ प्रकाश गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि माँ सरस्वती का आशीर्वाद सभी को ज्ञान, विवेक और सकारात्मक दृष्टि प्रदान करे, ताकि वे जीवन में सफलता और शांति की ओर अग्रसर हो सकें। वहीं प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि सरस्वती पूजा विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व का बोध कराती है और उन्हें ज्ञान व कौशल के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...