कोडरमा, नवम्बर 29 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। ग्रिज़ली विद्यालय में छात्र सेवा प्रकोष्ठ द्वारा किशोरावस्था एवं मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श सत्र आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सीआरपीएफ के उप-कमान्डेंट प्रवीण हूडा ने किशोरावस्था को तेजी से बदलने वाला संवेदनशील चरण बताते हुए तनाव, चिंता और अवसाद जैसी बढ़ती चुनौतियों पर छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने संवाद कौशल, भावनात्मक संतुलन और आत्मविश्वास के विकास पर जोर दिया। छात्रों प्रीति, क्रांति, रिया, आर्यन सहित अन्य ने प्रश्न पूछकर सत्र को संवादात्मक बनाया। विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्या अंजना कुमारी ने मानसिक स्वास्थ्य को शैक्षणिक विकास जितना ही महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन सुधांशु कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...