कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। एटीएल ग्रिज़ली विद्यालय को विकसित भारत बिल्डाथॉन - 2025 के लाइव प्रसारण में भाग लेने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को आयोजित होगा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ एवं मनीष कापसिमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रधानाचार्या अंजना कुमारी, समन्वयकगण, शिक्षकगण एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने हर्ष और गर्व की अनुभूति व्यक्त की। यह न केवल ग्रिज़ली विद्यालय बल्कि पूरे कोडरमा जिले और आसपास के क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय का एटीएल देश के चुनिंदा अटल टिंकरिंग लैब्स में शामिल किया गया है, जिन्हें इस लाइव स्पॉटलाइट सत्र के लिए चयनित किया गया है। विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ...