कोडरमा, दिसम्बर 16 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली स्कूल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया है, जब स्कूल लॉन्ड्री रुम में कपड़े आयरन करने का स्टीम बॉयलर अचानक फट गया। इस घटना में वहां काम कर रहे पांच कर्मचारी घायल हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बताये जा रहे हैं। घायलों में लॉन्ड्री इंचार्ज राजेश सिंह, गुड्डू रजक, प्रमोद रजक, गौतम रजक और राजेश प्रसाद के नाम शामिल हैं। सभी घायल बिहार के गया जिला निवासी हैं। घटना मंगलवार की सुबह की है। धमका काफी तेज था, जिससे वहां कार्यरत अन्य कर्मी इधर-उधर भागने लगे। पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा घायलों को झुमरी तिलैया स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। घायल स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि ग्रिजली स्कूल लॉन्ड्री यूनि...