कोडरमा, अप्रैल 14 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । ग्रिजली स्कूल में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी। शुरुआत स्कूल के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्या अंजना कुमारी, शिक्षक और छात्रों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पार्पित कर की गई। इस दौरान सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्रधानाचार्या अंजना कुमारी ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और सभी से उनके पदचिह्नों पर चलकर समतामूलक और समरस समाज के निर्माण का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन संविधान की उद्देशिका प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुआ। इसे सफल बनाने में सीसीए समन्वयक राजीव रंजन सिंह, कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार,शिक्षक सौरभ केसरी की भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...