कोडरमा, मई 29 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। ग्रिजली स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शैक्षणिक प्रतिफल व शिक्षण शास्त्र विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के शिक्षण कौशल का उन्नयन करना व कक्षा-कक्ष में नवाचार को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व प्रार्थना गीत गाकर किया गया। अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना कुमारी ने की। प्रशिक्षण सत्र में शामिल प्रशिक्षण विशेषज्ञों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। प्रशिक्षण सत्र के प्रमुख प्रशिक्षण विशेषज्ञ, सेक्रेड हार्ट स्कूल, झुमरी तिलैया के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा थे, जिन्होंने तकनीकी एकीकरण, नेतृत्व कौशल, मूल्याधारित शिक्षा व शैक्षणिक नवाचारों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत कि...