कोडरमा, जुलाई 23 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। ग्रिजली स्कूल के ऑडिटोरियम में कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) पर एक विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के पूर्व छात्र व वर्तमान में रांची उच्च न्यायालय में अधिवक्ता पियूष मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने क्लेट परीक्षा की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह देश के प्रमुख राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयूएस) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है और विधि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने परीक्षा की प्रणाली, पाठ्यक्रम, विभिन्न विश्वविद्यालयों की शुल्क संरचना, एवं करियर विकल्पों जैसे कॉरपोरेट लॉ, न्यायपालिका, सिविल सेवा, लिटिगेशन और लीगल जर्नलिज्म पर विस्तारपूर्वक चर...