कोडरमा, दिसम्बर 4 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि ग्रिजली स्कूल में क्रिएटिव कैनवास चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा किया गया। परिणामों में सब-जूनियर वर्ग में कक्षा पांच के ऋत्विक गुप्ता प्रथम, कक्षा चार की शिवांगी द्वितीय और कक्षा चार की अराध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की पलक गुप्ता प्रथम, अन्वेशा द्वितीय और ऋद्धि भौमिक तृतीय रहीं व सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के कुमार याशिक केशरी प्रथम, कक्षा 11 के लक्की कुमार द्वितीय और कक्षा 9 के गौरव राज तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता व आत्मविश्वास को सुदृढ़ करती हैं। इस अवसर पर सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, स...