कोडरमा, सितम्बर 9 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि तिलैया डैम स्थित ग्रिजली स्कूल की अंडर-14 बालक टीम ने सीबीएसई खो-खो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025-26 का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 सितंबर तक पिनेकल पब्लिक स्कूल, लिम्बाडिया (नर्मदा कैनाल के पास), गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हुई। इसमें देशभर के शीर्ष 20 विद्यालयों की टीमों के साथ-साथ ओमान, कतर और यूएई की तीन अंतरराष्ट्रीय टीमों ने भी भाग लिया। फाइनल मुकाबले में ग्रिजली स्कूल ने एलबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक (हरियाणा) को हराकर राष्ट्रीय चैम्पियन का ताज अपने नाम किया। इस स्वर्णिम जीत के साथ ही विद्यालय ने एसजीएफआई नेशनल चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में गजब की फुर्ती, समन्वय और जुझारूपन का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ...