कोडरमा, अगस्त 19 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। ग्रिज़ली स्कूल के छात्रों ने स्वच्छ कोडरमा-हरित कोडरमा विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन बडकी धमराई में किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजकीयकृत मीडिल स्कूल की प्रधानाचार्या माधवी, ग्रिज़ली स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना कुमारी व मुखिया सरयू प्रसाद वर्मा उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक का दर्शन श्रेया विजय जायसवाल, रिद्धि कुमारा, इंशा वारिस, डोना सिंह, आश्वी कुमारी, अमीरा, आरुषि कुमारी, शोस्ती सिंह, प्रिया रानी, नव्या जैसवाल, अश्मिका, रितुल जोशी, श्रेया कुमारी, शिवानी यादव, मानसी वर्मा, अंतर कसेरा व वर्षा कुमारी द्वारा किया गया। इसमें सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण को हरित बनाए रखने के महत्व को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्रेया विजय जैसवाल द्वारा किय...