कोडरमा, जून 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि ग्रिजली स्कूल की मेधावी छात्रा सृष्टि बर्णवाल ने जेईई एडवांस 2025 में शानदार सफलता प्राप्त कर स्कूल, परिवार व जिले का नाम गौरवान्वित किया है। सृष्टि ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में अर्जित की है। उन्हें 7726वां रैंक प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व भी सृष्टि ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय देते हुए सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। वह ग्रिजली स्कूल की नियमित छात्रा रही हैं। स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ व मनीष कपसीमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रधानाचार्या अंजना कुमारी, तथा समन्वयकगण विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र चौधरी, बी.डी. नस्कर, अनुराग सिंह, अमित दास, सुधांशु कुमार, राजीव रंजन सिंह, शिल्पी भदानी, प्रीति जगनानी ने सृष्टि को...