कोडरमा, अगस्त 17 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या अंजना कुमारी द्वारा परेड निरीक्षण से हुई, जिसके बाद ध्वजारोहण व राष्ट्रगान संपन्न हुआ। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम हाउस के विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि स्वतंत्रता कोई उपहार नहीं, बल्कि यह बलिदान, साहस और संघर्ष से अर्जित की गई धरोहर है। इसके बाद कार्यक्रम विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ, जिसकी शुरुआत मिस काव्या व समूह द्वारा प्रार्थना गीत से हुई। मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...