कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गए गांव इंदरवाटांड़ में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने एड्स बचाव एवं जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं तथा ग्रामीणों एवं प्रशिक्षुओं को एड्स जागरुकता की शपथ दिलाई। प्रशिक्षुओं के साथ-साथ सहायक प्राध्यापक डॉ. रविकांत तिवारी, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. मनीष कुमार पासवान, स्वर्ण सिंह, डीएलएड समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा, मनीष कुमार सिन्हा, अनिल दास, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार तथा शिक्षकेतर कर्मचारी - सूचित कुमार...