कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गोद लिए गए गांव इंदरवाटांड़ में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गांव की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों और प्रशिक्षुओं द्वारा उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। बी.एड. सत्र 2025-27 के प्रशिक्षु विकास कुमार ने प्रश्नोत्तरी सत्र का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने बालिकाओं की महत्ता और उनके वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योगदान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि देश की बालिकाएं राष्ट्र के विकास मे...