कोडरमा, मई 7 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में महान साहित्यकार रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ बुधवार को कॉफ्रेंस हॉल में मनायी गयी। इसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने टैगोर के जीवन और उनके योगदान को याद किया। शुरुआत संयोजक साकेंदर, सीसीए संयोजिका अर्चना और बच्चों ने रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रा नैवेद्यी झा ने टैगोर के जीवन पर प्रेरणादायक भाषण दिया। इसमें उनकी साहित्यिक उपलब्धियों, रचनाओं और समाज सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला। छात्रा महिमा महतो ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को नई दिशा दी। उन्होंने रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्नों के जरिए कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। छात्र दक्ष जैन ने प्रेरणादायी सुविचारों के जरिए टैगोर ...