कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झुमरी तिलैया के गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल और ग्रिजली किड्स में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, उल्लास और सनातनी परंपराओं के अनुरूप भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय परिसर में चारों ओर पीले रंगों की छटा, भक्ति संगीत और मंत्रों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान के साथ माँ सरस्वती की पूजा से हुई। इस वर्ष विद्यालय की साज-सज्जा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पूजा पंडाल एवं माँ सरस्वती के दरबार को विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर फूलों, रंगोली और कलात्मक सजावट से भव्य एवं मनोहारी स्वरूप प्रदान किया। सामूहिक प्रयास और कड़ी मेहनत से विद्यालय परिसर दिव्य रूप में नजर आया, जिसकी उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रश...