कोडरमा, जुलाई 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत झुमरी तिलैया नगर परिषद के द्वारा गुरुवार को ग्रिजली पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान नगर प्रबंधक रणधीर कुमार ने बारिश से होने वाले नए-नए बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। वही विद्यालय की प्राचार्या नीरजा ने छात्रों को हरे और नीले डब्बे के बारे में जानकारी दी। साथ ही छात्रों से अपील किया कि वे अपने से बड़ों को भी समझाएं कि सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कूड़ेदान में ही डालें। मौके पर विधि सहायक मुन्नालाल, राजस्व निरीक्षक अभिषेक मेहता, अजीत मेहता, पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, अमित कुमार, गृह रक्षक के जवान व आदि कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...