कोडरमा, फरवरी 20 -- कोडरमा संवाददाता । ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में बुधवार से सात दिनी विशेष शिविर शुरू हो गया। शिविर के प्रथम सत्र में लक्ष्य गीत गाकर शिखा,अन्ना श्री ने स्वयं सेवकों को विभिन्न प्रकार के योग,मैडिटेशन करवाया। स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। शिविर के दूसरे सत्र में विभावि की अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सरिता सिंह, कॉलेज की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्या डॉ मृदुला भगत, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित,संत विनोबा भावे, गांधी जी,बिरसा मुंडा,सरदार पटेल,स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पित कर किया। प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। स्वयं सेवक रवीना, दीप्ति, खुश...